HTML क्या होता है।
what is html
HTML वेब पेज विकसित करने और Hyper Text के माध्यम से पैज़ो को जोड़ने के लिए एक ओपन सोर्स Markup लैंग्वेज है।
HTML का full form Hyper Text Markup Language है
HTML के जनक Tim Berners-Lee है, जिन्होंने 1990 मे दुनिया को HTML से अवगत कराया था।
HTML भाषा Elements/Tag पर निर्भर करती है ।HTML elements/tag को angle bracket "< >" के अंदर लिखा जाता है ।
ब्राउजर HTML टैग प्रदर्शित नहीं करते है ,लेकिन प्रष्ट की व्याख्या करने के लिए उनका उपयोग करते है
HTML में 2 तरह tag होते है :
- Opening tag" <>"
- Closing tag "</>"
1. Opening Tag "< >":- Opening tag शुरुआती tag होता है जिससे कि किसी data की formatting की शुरुआत की जाती है।
2. Closing Tag"</>":- Closing tag वह अंत सीमा है जहाँ तक की किसी tag का Scope होता है। closing tag को tag के नाम के आगे Slash ( ' / ' ) लगाकर angular bracket में लिखते है ।
Comments