formatting tags | w4 learn in hindi

Formatting Tags

HTML में कुछ tags सिर्फ text formatting के लिए provide किये गए है। ये tags text पर ही apply होते है ! इन tags का इस्तेमाल करते हुए आप web page पर text की presentation और position को control कर सकते है। जैसे की आप text को bold या underline कर सकते है!

इनकी list नीचे दी जा रही है।
  1. Bold
  2. Italic
  3. Underline
  4. Marked
  5. Superscript 
  6. Subscript
  7. Small
  8. Deleted

 "<b>" Tag 

HTML के द्वारा किसी text को bold करने के लिए <b> tag यूज़ किया जाता है। इसके लिए आप starting और ending tags के beech में text को लिखते है।

   <b> text is bold </b>





<i> Tag  

HTML से text को italic बनाने के लिए <i> tag यूज़ किया जाता है।

<i> mack text italic </i>




<ins>/<u> Tag 

किसी text को underline करने के लिए <ins> tag यूज़ किया जाता है।

<ins> underline text </ins> 

<u> under line text </u>


<mark> Tag

यदि आप किसी text को highlight करना चाहते है तो उसके लिए <mark> tag यूज़ कर सकते है। 

      <mark> text highlighted </mark >




<sub> Tag 

अगर आप text को subscript में लाना चाहते है तो उसके लिए आप <sub> tag यूज़ करेंगे।

      <p> This is normal text and <sub>this subscript text</sub></p>

<small> Tag

यदि आप किसी text को दूसरे text से छोटा रखना चाहते है तो इसके लिए आप <small> tag  यूज़ कर सकते है। कई editors ऐसा text को highlight करने के लिए भी करते है। 

    <p> this normal text <small> thi text is small</small></p>


<del> Tag

किसी text को deleted शो करने के लिए आप <del> tag का इस्तेमाल कर सकते है। जब किसी tag को deleted show करते है तो उस text के through line show होती है। 

   <del> This text will be deleted</del>


Comments