Structure of C Program & First C Program | w4 learn in hindi


Structure of C Program 

First C Program



दोस्तों आज हम  " learnw4 के  C series" के tutorial में 

सीखेंगे की कैसे  C का प्रोग्राम  बनाते है


C language की abcd शुरू करने से पहले, आपको यह सीखना होगा कि पहले C प्रोग्राम को कैसे लिखना, संकलित ( Compile) करना और चलाना है।

तो चलिये शुरू करते है   W4 learn in hindi के साथ,

 

1) Structure of C Program

2) First C Program


 #include<stdio.h>

int main()
{

    printf("Hello, I am learning C language");


    return 0;
}

output

Hello, I am learning C language


a) #include<stdio.h>


 # से शुरू होने वाली लाइनों को preprocessor directives कहा जाता है और यह specific line प्रोग्राम को compile करते समय प्रोग्राम में standard input/output header file ( stdio.h) की  contents को include करने के लिए प्रीप्रोसेसर को बताती है
 जो program में input और output को handle करती है।

b) int main ( )


यह प्रोग्राम का main function है जो हर C प्रोग्राम का part होता  है।  Main function से ही program का execution start होता है। इसी function में सभी instructions को लिखा जाता है।

c) Braces { }

 
Main function का start और end curly brackets के द्वारा show किया जाता है। इन curly brackets के अंदर ही सभी instructions execute किये जाते है।


d) printf()


The printf() function का use console पर डेटा प्रिंट करने के लिए किया जाता है।


e) return 0


यह फ़ंक्शन के लिए एक exit sequence के अलावा कुछ भी नहीं है। Main function को int type के साथ define किया गया है। Main function को हमेशा एक integer value return करनी होती है। यदि आप program में main() function से कोई value return नहीं करते है तो program के आखिर में return 0 statement लिखते है।
0 value successful execution के लिए और 1 value unsuccessful execution के लिए उपयोग किया जाता है।

Comments